|
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख ही सुख सदा वहाँ|
आप सभी शिक्षकों को ज्ञान रूपी दीपक जलाए रखने के लिए टीचर साथी की तरफ से आभार| निःस्वार्थ भाव से सहयोग करने वालों को Teacher Saathi ने लगभग 20 से 50 लाख तक की सुरक्षा कवच प्रदान करने का संकल्प लिया है| आपकी अपनी सहायता समूह से जुड़ने के लिए अभी रजिस्टर बटन दबाए|
रजिस्टर करें2. इस प्लेटफॉर्म का मकसद उन सभी पुण्य/ दिवंगत शिक्षक के परिवारों को आर्थिक मदद पहुँचाना है जिनका ऐसे वक्त में कोई भी सहयोगी नहीं होता है। कहीं बूढ़े मां-बाप ने बुढ़ापे की अकेली लाठी खो दी है I कहीं छोटी बच्चियों ने अपने माता-पिता को खोया है। किसी बेटी की शादी के दो महीने पहले उसका पिता छिन गया है I कहीं आठ लोगों के परिवार का अकेला कमाने वाला चला गया है I टीचर साथी शिक्षक के जीवन के बाद उसके परिवार के दुख, चिंता, व्यथा, पीड़ा, परेशानियों और तकलीफ के बीच आशा की एक सुखद किरण है। किसी महीने हमारी सैलरी दो-चार दिन लेट हो जाती है, तब हम कितना परेशान हो जाते हैं..अब ज़रा अपने उन साथियों के बारे में सोचिए, जिनकी सैलरी अब कभी नहीं आएगी..उनके परिवार का क्या होगा ? आप सिर्फ 50 रुपये का सहयोग कर के, उन परिवारों का बहुत अच्छा भविष्य बना सकते हैं I इसके लिए, आप आज ही हम से जुड़ें I
3. ध्यान रहे कि इस प्लेटफार्म द्वारा टीचर साथी समिति को कभी भी कोई राशि नहीं देना होता है बल्कि टीचर साथी समिति के द्वारा सिर्फ उन दिवंगत आत्माओं के नांमिनी के खाते का डीटेल प्रसारित किया जाता है ताकि आपके द्वारा दान की गई राशि सीधे दिवंगत आत्माओं के परिवार तक पहुँच सके।
4. जिन दिवंगत शिक्षक के परिवार को यह राशि प्राप्त होगी, साक्ष्य हेतु उनका वीडियो वेबसाईट / टेलीग्राम के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा I
5. इस नायाब मुहिम हेतु सबसे अधिक सहयोगी शिक्षकों को इस समूह से जोड़ने हेतु उनका नाम इस वेबसाईट पर क्रमानुसार प्रसारित किया जाएगा I
महत्वपूर्ण प्रश्न
जॉइन करने के लिए क्या आवश्यकता है?
जॉइन करने के लिए केवल रेजिस्ट्रैशन पेज पर जाकर सभी विकल्पों को सही सही भरना है. फिर आप अपना ईमेल वेरीफ़ाई करके सदस्य बन सकते हैं.
सहायता प्रार्थी सदस्य को दान कैसे करें?
होम पेज पर दिख रहे सदस्य के खाता संख्या या UPI id पर सहायता राशि भेज कर अपना स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट पे लॉगिन करके अपलोड करें.
सहयोग किए हुए सदस्य का लिस्ट कैसे देखें?
सहयोग लिस्ट पेज में जाकर पूर्व में सभी सदस्यों के विवरण और सहयोग राशि देख सकते हैं.
अपने अकाउंट का विवरण कैसे बदलें?
अपने अकाउंट में लॉगिन करके मेरा खाता पेज पर जाकर आप अपना विवरण बदल सकते हैं.
अपने अकाउंट के नॉमिनी का विवरण कैसे बदलें?
अपने अकाउंट में लॉगिन करके मेरा नॉमिनी पेज पर जाकर आप विवरण बदल सकते हैं.
Teacher Saathi सहायता समूह से जुड़ने के लिए अभी रजिस्टर बटन दबाए
किसी भी सहायता के लिए हमारे संपर्क सूत्र पर कॉल/ईमेल करें